अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को रविवार को बिलासपुर में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खिलाड़ियों को शॉल, टोपी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इसके अलावा परेड में शामिल जवानों व स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
साऊथ अफ्रीका के इंचियोन में बीते वर्ष आयोजित एशियन गेम्स में भारत को कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों पर लाखों रुपए का इनाम बरसा। सोलन के अजय ठाकुर, बिलासपुर की पूजा ठाकुर व कुल्लू की कविता ठाकुर को मुख्यमंत्री ने 20-20 लाख रुपए का ईनाम दिया। शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले हमीरपुर के विजय कुमार को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। विजय की गैरमौजूदगी में उनके पिता सूबेदार बांकूराम ने सीएम से यह पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, शूटिंग में ही ब्रांज मेडल जीतने वाले सिरमौर के समरेश जंग या परिवार का कोई सदस्य पहुंच नहीं पाया।
समारोह के दौरान कोर्फबॉल व हैंडबॉल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी पुरस्कृत किए गए। इनमें रवि ठाकुर, किरण, पलक, शैलजा, दीक्षा, अर्चना, संगीता शर्मा व प्रियंका शामिल हैं। इसके अलावा परेड कमांडर डीएसपी राजेश कुमार तथा प्लाटून कमांडर दलीप सिंह, सुरेंद्र, मीना, सुरेंद्र कुमार, जरनैल सिंह, प्रेमी देवी, सत्यम, विकास, अंकुर, डिंपल, अभिषेक शर्मा, राकेश, इशिका, दिशा, पुलकित व निकिता तथा पुलिस व होमगार्ड बैंड के अनिल कुमार, रमेश व दलीप को भी पुरस्कार मिला।