झज्जर
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को काबू किया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। थाना आसौदा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी खेड़ा मोड पर अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 11 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमेर निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। एक अन्य टीम ने थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को गांव खेड़ी होशदारपुर के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 09 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुरेंद्र निवासी गांव खेड़ी होशदारपुर के तौर पर की गई। थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए गांव सिलौठी में अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की सुनील निवासी गांव सिलौठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। थाना साल्हावास क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 21 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतवीर निवासी रूढ़ियावास जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग मामले दर्ज किए गए।