झज्जर;झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी सिटी चौकी बेरी में तैनात मुख्य सिपाही मिथुन की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मबीर निवासी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर देशी शराब की 12 बोतलें बरामद हुई। वहीं थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम चौकी के एरिया में मुस्तैदी के साथ तैनात थी। पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर देशी शराब की 16 बोतलें बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव मांडोठी के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।
