बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए शराब से भरी एक गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने अवैध शराब से भरे एक कैंटर सहित एक आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कैंटर में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए काबू किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधों की रोकथाम के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर नाकाबंदी करके गांव जाखोदा के एरिया से एक कैंटर गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी द्वारा कैंटर की नंबर प्लेट बदलकर उसमें क्रोकरी के समान के नीचे छिपाकर अवैध रूप से शराब की पेटियों को ले जाते हुए काबू किया गया। चैक करने पर गाड़ी से 1140 बोतल व 6500 पव्वे मार्का नाइट ब्लू बरामद हुई। बरामद शराब के संबंध में आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा पाया। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार व मुख्य सिपाही सोमबीर की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कैंटर गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसमें अवैध रूप से शराब ले जाते एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र रामदुलार निवासी दुगोली खुर्द जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में अवैध शराब को भालौट जिला रोहतक से बिहार ले जाने बारे खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।