झज्जर
झज्जर पुलिस द्वारा आज 20 मई का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया गया। शुक्रवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय तथा थाना चौकियों में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों की मौजूदगी में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर तथा जिला के थाना व चौकियों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई गई। कल्याण निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने जिला पुलिस कार्यालय में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई।
कल्याण निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 21 मई शनिवार को अवकाश के कारण आज 20 मई को ही आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि जवानों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई तथा इसकी महत्ता बारे विस्तार से अवगत कराया गया। प्रतिदिन कोई न कोई आतंक की घटना सुनने को मिल ही जाती है। इसके जरिए सभी आतंकवादी संगठन अपने नाम का डर/भय पैदा करना चाहते हैं। आतंकवादियों के अंदर इंसानियत और दया नाम की भावनाएं बिलकुल भी नहीं होती। भावनाओं को खत्म करने के लिए आतंकवादियों का ब्रैनवास किया जाता है। जिससे इन लोगों को किसी भी मासूम को मारने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती है। संसार के लगभग सभी देश आतंकवादियों के खिलाफ हैं, क्योंकि आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी जा रही घटनाओं के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। इसी वजह से सभी देश एक साथ मिलकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम सब निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी धर्मों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान विश्व आतंकवाद दिवस पर पुलिस के जवानों को विघटनकारी शक्तियों से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले सभी वीर शहीदों को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष में थाना स्तर पर भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला के सभी थानों में पुलिस के जवानों द्वारा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।