झज्जर
गांव भदानी निवासी एक युवक को आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सदर झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एवं थाना प्रबंधक सदर झज्जर दीपक कुमार ने बताया कि बलवान सिंह निवासी गांव भदानी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 फरवरी 2022 को उसके लड़के गोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका लड़का व गुरुग्राम निवासी एक लड़की अपनी मर्जी से करीब तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहे थे और अपनी मर्जी से दोनों शादी करना चाहते थे। लड़की के पिता व भाई इस बात से सहमत नहीं थे और दोनों ने उसके लड़के को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में 20 फरवरी 2022 को आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना सदर झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान बसंत पुत्र किशनलाल व अमित उर्फ राहुल पुत्र बसंत दोनों निवासी पालम विहार गुरुग्राम के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।