शारदीय नवरात्र के छठे दिन आदि शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर, मे माँ के सातवें स्वरूप – माँ कालरात्रि की पूजा – अर्चना व श्रृंगार विधिवित किया गया l माँ का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासको को सदैव शुभ फल देने वाला है l दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते है l
प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जाता है l आज मंदिर में श्री अजय यागनिक जी एंव पार्टी व महिला कीर्तन मंडली द्वारा मां का गुणगान किया गया।
कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे हो गी जिस का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा । जागरण मंदिर के प्रांगण मे संपन्न होगा l
कल माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ का पूजा अर्चना की जायेगी l
