झज्जर:झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो उदघोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वांछित एवंम उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर वसीम अकरम द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित दो उदघोषित आरोपियों को काबू किया गया। थाना बादली में तैनात मुख्य सिपाही कर्मवीर की टीम ने एक उदघोषित आरोपी को बादली थाने के एरिया से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमीत निवासी बादली के तौर पर की गई। वही थाना सदर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक उदघोषित आरोपी को सिलानी गेट झज्जर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अश्वनी निवासी सिलानी गेट झज्जर के तौर पर की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित पकड़े गए पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
