झज्जर
पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा जिला में नशा मुक्ति के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी श्री वसीम अकरम ने बताया कि युवाओं में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति बेहद चिंताजनक है। नशाखोरी के कारण युवाओं का जीवन अंधकारमय हो रहा है तथा परिवारों की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है। नशे के कारण अनेक युवा असमय काल कलवित हो रहे हैं, जो कि अत्यंत दुःखदायी है। समाज को नशे के दंश से निकालना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत आमजन को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के लिए महिला सैल झज्जर की प्रभारी उपनिरीक्षक किरण देवी ने एक कविता के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्परिणामों के प्रति सतर्क किया है। झज्जर पुलिस में तैनात महिला उपनिरीक्षक किरण देवी द्वारा लिखित प्रेरणादायक कविता :–
मेहनत करो और खूब कमाओ अच्छा अच्छा खाओ ,
तुम अपने जीवन में कोई नशीला पदार्थ ना अपनाओ ,
यह एक मीठा जहर है भाइयों इसे हाथ ना लाओ ,
यदि इसे अपनाओगे तुम धीरे-धीरे मर जाओगे,
जो जिंदगी में सोचा है वो कुछ भी कर नहीं पाओगे,
मेहनत करो और खूब कमाओ अच्छा अच्छा खाओ ।
अपनी सेहत अनमोल है तुम इस पर ध्यान लगाओ,
खाना-पीना शुद्ध हो म्हारा तुम ऐसा जीवन अपनाओ ,
बड़े बूढ़े और मां-बाप से तुम यही शिक्षा पाओ,
बीड़ी सिगरेट तार तंबाकू तुम गुटका ना खाओ ,
मेहनत करो और खूब कमाओ अच्छा अच्छा खाओ ।
हरियाणा में नशा फैलगा सुल्फा गांजा भांग का, युवा पीढ़ी करो विरोध इस नशीले व्यापार का,
हरियाणा एक हरियाणवी एक ना यो नारा फिर किस काम का,
करो विरोध इस मौत का तुम सकून की जिंदगी पाओ,
मेहनत करो और खूब कमाओ अच्छा अच्छा खाओ ।
सुल्फा गांजा समैक अफीम इससे तुम बच जाओ ,
जहां भी देखो पदार्थ नशीला उसका विरोध कराओ ,
फैल गया ये सारे संसार में तुम अपना आपा बचाओ ,
जब कोई देखे इन्हें ले जाता तुम पुलिस से पकड़वाओ ,
मेहनत करो और खूब कमाओ अच्छा अच्छा खाओ।