शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हूईं। दो अलग-अलग प्रकार की फिल्मों ‘एयरलिफ्ट’ और ‘क्या कूल हैं हम 3′ के बीच पहले ही दिन मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में सेक्स कॉमेडी ‘क्या कूल हैं हम 3′ अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ पर भारी पड़ती दिखी। ‘एयरलिफ्ट’ जहां देशभक्ति की भावना पर आधारित है वहीं, ‘क्या कूल हैं हम 3′ में फूहड़ता और द्विअर्थी संवादों की भरमार है।समाचार पत्र डीएनए की रिपोर्ट के मुताबकि ‘क्या कूल हैं हम 3′ ने कथित रूप से शुक्रवार के मार्निंग शो में ‘एयरलिफ्ट’ को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक मार्निंग शो में ‘एयरलिफ्ट’ के मुकाबले ‘क्या कूल हैं हम 3′ को ज्यादा दर्शक मिले।’क्या कूल हैं हम 3′ में तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदना करीमी मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि ‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय कुमार और निमरत कौर ने भूमिका निभाई है। ‘एयरलिफ्ट’ खाड़ी युद्ध के दौरान भारतीयों को वहां से निकालने पर आधारित है।
गौरतलब है कि पिछले साल दो बड़ी फिल्मों ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के बीच मुकाबला देखने को मिला था। जबकि 2016 में पहले बार दो फिल्में ‘एयरलिफ्ट’ और ‘क्या कूल हैं हम 3′ एक ही दिन रिलीज हुई हैं। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। कमाई के लिहाज से फिल्मों के बीच होड़ रहेगी और यह मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।
