विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘गीतों भरी शाम बाबा साहेब के नाम’ का प्रोग्राम आनंद मित्रा बुध्द विहार खानपुर, डॉ. अंबेडकर नगर,नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें करौली के हिण्डौन सिटी निवासी `मदन मोहन भास्कर ʼ को समाजसेवा व पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया……
दिल्ली /मदन मोहन भास्कर । विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल रविवार को भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘गीतों भरी शाम बाबा साहेब के नाम’ का प्रोग्राम आनंद मित्रा बुध्द विहार खानपुर, डॉ. अंबेडकर नगर,नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें करौली के हिण्डौन सिटी निवासी लेखक मदन मोहन भास्कर को समाजसेवा व पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बौद्धाचार्य अमर चंद्र बौद्ध, महासचिव बौद्धाचार्य उमेद सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष बौद्धाचार्य मलखान सिंह, एडवोकेट सिद्धांत गौतम, इंजीनियर चंद्रसेन बौद्ध,विजय सिंह बौद्ध,दिल्ली प्रशासन में प्रवक्ता आर डी गौतम,ओमपाल गौतम,रवि गौतम, सुजीत गौतम,रतन सिंह प्रधान,बिजेंद्र करदम,हरजीत यादव, प्रेमलाल बौद्ध, शीश पाल बौद्ध, जय पाल सिंह , राजेंद्र गौतम, सुखपाल, डी एस मौर्य, सेवादास जयंत , घनश्याम दास नागरवाल, राज पाल ठेकेदार्, मास्टर रामप्रसाद , रामेश्वर दयाल, प्रेम शंकर गौतम नोएडा,मास्टर सोरन सिंह,महिपाल गौतम, लेखराज चौधरी,एडवोकेट केसरी लाल बौद्ध,वरिष्ठ उपासक राम प्रसाद शम्मी साहब,आनंदमित्रा बुद्ध विहार प्रबंधक समिति के अध्यक्ष किशन पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरपाल सिंह,धर्मपाल सिंह, जोगिंदर बौद्ध, जयकिशन बौद्ध, संदीप बौद्ध ,आज़ाद सिंह, संघमित्रा, सुनीता, किरण देवी, विमलेश गौतम, गीता गौतम, सरोज बाला सुषमा,ज्योति,अमिता बौद्ध, सारदा एवं विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति डॉ.अम्बेडकर नगर,नई दिल्ली के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।