यूपीए सरकार में शहरी विकास व गरीबी उन्मूलन मंत्री रह चुकी कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के दिल्ली स्थित घर पर एक आदमी की लाश मिली है। ये लाश कुमारी शैलजा के सर्वेंट क्वार्टर में मिली है। जानकारी के मुताबिक जिस आदमी की लाश मिली है उसका नाम संजय है और उसकी उम्र 42 साल थी। बताया जा रहा है कि मृतक संजय की पत्नी कुमारी शैलजा के घर नौकरानी का काम करती है।
