नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय) केनरा बैंक ने नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय की जनपथ शाखा पर रिटेल तथा एमएसएमई लोन मेले का आयोजन किया, जिसमे ग्राहकों को केनरा बैंक के सभी प्रकार के ऋणों के बारे में बताया गया। केनरा बैंक त्योहार सीजन में इस मेले का आयोजन आम जनता को जानकारी एवं ऋण उपलब्ध कराना था। सैकडो ग्राहको ने भी इसमें रुचि दिखाई। इस लोन मेले मे जाने माने कार कम्पनी ब्रांड तथा वाहन डीलरो ने भी हिस्सा लिया। जिसमें उन्हें भी ग्राहक तलाशने में मदद मिली। मेले का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सोबती ने कहा कि आज देशभर में केनरा बैंक अपनी श्रेष्ठ सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहा है। केनरा बैंक अपने दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में होम लोन, वाहन लोन के लिए एक रिटेल एसेट हब, एमएसएमई सेक्टर के लोन के लिए आज इस आयोजन को कर रहा है। लोगों का उत्साह बढ़ा है जिससे आने वाले समय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और देश प्रगति पथ पर और आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक बैंक और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील जनता और ग्राहकों से की। इस मौके पर कई शाखा प्रबंधक एवं बैंक से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
