बादली
उच्च क्वालिटी का कोयला निम्न क्वालिटी में बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक बादली निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि कृष्ण निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने बादली क्षेत्र में ईंट भट्ठा लगा रखा है।
जिसमें ईटों की पकाई के लिए कोयले की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उसने एक गाड़ी कोयला गुजरात से मंगवाया था। कोयले की गाड़ी 22 मई 2022 को उसके भट्टे पर पहुंची थी। जिस उच्च क्वालिटी का कोयला उसने मंगवाया था। गाड़ी में भरे कोयले की क्वालिटी निम्न होने पर उसे संदेह हुआ। तो कोयले की जांच लैब में करवाई गई। जांच में कोयले की निम्न (लो) क्वालिटी मिली। कोयले मे राख की मात्रा ज्यादा थी। ट्रक चालक कोयले को बदलकर अच्छी क्वालिटी के कोयल को कहीं रास्ते में उतार कर, उसकी जगह पर लो क्वालिटी का कोयला भरकर उसके भट्टे पर ले आया। रास्ते में कोयला बदलकर धोखाधड़ी करके उसने करीब 15 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है। आरोपी चालक द्वारा पहले भी ऐसा किया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। अच्छी क्वालिटी के कोयले को कहीं रास्ते में उतार कर उसकी जगह पर लो क्वालिटी का कोयला भरकर ट्रक ड्राइवर द्वारा धोखाधड़ी करने के उपरोक्त मामले में थाना में तैनात मुख्य सिपाही अशोक कुमार की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कैलाश निवासी कमालपुरा जिला भीलवाड़ा राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।