मामला लगभग 42 डिसमिल भूमि के फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री से जुड़ा हुआ है, पीड़िता ने कहा धन्यवाद भारत सम्मान…
सरगुजा ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या राष्ट्रीय पार्टी भा० ज० पा० ऐसे भू-माफियाओं को शरण दे रही है?
अम्बिकापुर, भारत सम्मान – शहर में भू-माफियाओं का आतंक इस कदर जारी है, जहां शहर की पुरानी सड़कें नक्शे से गायब होकर आज वहां बेशकीमती इमारतें बनाई गई है, सूत्र यह भी बताते हैं कि अंबिकापुर शहर का रिकॉर्ड में नक्शा दो प्रकार से बनाया गया है, एक वास्तविक नक्शा है दूसरा भू-माफियाओं ने अपने शौहलियत के हिसाब से बनाया है, जिसका खुलासा हम अगले कड़ी में करेंगे।
मामला यह है…
रूपसाय पिता धनसाय उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी फुंडुरडिहारी, अम्बिकापुर घर का मुखिया है, इनके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं, इनका मुख्य व्यवसाय मजदूरी है। पीड़ित परिवार के पास अलग-अलग रकबा में कुल लगभग 42 डिसमिल जमीन मौजूद था जिसमें से 5 डिसमिल जमीन बेचकर अपनी आर्थिक तंगी व बच्चों का इलाज करके समस्याओं को दूर करने का सोचा ही था कि उस पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई, उन्होंने 5 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री करवाने का बोलकर पीड़ित के सारी जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी भू-माफियाओं ने अपने नाम करवा कर रजिस्ट्री कर दी।
जिसकी शिकायत थाना प्रभारी गांधीनगर से लेकर आईजी सरगुजा व पटवारी से लेकर कलेक्टर तक की गई, आखिरकार कलेक्टर संजीव झा ने पीड़िता की बात सुनकर अपने होनहार राजस्व के अधिकारी को यह आदेश दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही कर सूचित करें, आनन-फानन में जांच भी हुई और भू-माफियाओं के खिलाफ तहसीलदार ऋतुराज बिसेन ने पत्र क्रमांक 32/21 में फुंडुरडिहारी स्थित भूमि खसरा नं० 224/40, 224/44, 229/36, 301/16, 307/1, रकबा क्रमशः 0.056, 0.048, 0.024, 0.030, 0.010 हे० भूमि के राजस्व अभिलेख बी -1, खसरा नक्शा, चौहद्दी, में हलका पटवारी और अधोहस्ताक्षर करता के फर्जी सील एवं हस्ताक्षर का प्रयोग कर कूट रचना करते हुए विक्रय पत्र दिनांक 11/11/2020 को विक्रेता रूपसाय द्वारा पावर होल्डर तुमेश्वर यादव पिता अर्जुन यादव निवासी ग्राम खलीबा द्वारा क्रेता महबूब आलम पिता स्व० कयामुद्दीन निवासी मायापुर अंबिकापुर, मिथिलेश कुमार साहू पिता नारायण साहू, निवासी देवीगंज वार्ड गांधी चौक अंबिकापुर, अध्या यादव पिता अर्जुन यादव निवासी ग्राम खलीबा अंबिकापुर, महताब आलम पिता स्वर्गीय कयामुद्दीन निवासी मायापुर अंबिकापुर, विपिन कुमार पांडेय (छोटू पंडित) पिता अनिल कुमार पांडेय निवासी गांधीनगर अंबिकापुर के नाम शामिल है।
विपिन पांडेय उर्फ छोटू पंडित भाजपा में वर्तमान स्थिति सांसद प्रतिनिधि ग्रामीण व पंचायत है, साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला संयोजक स्वच्छता प्रकल्प जैसे पद लेकर राष्ट्रीय पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
तहसीलदार ऋतुराज बिसेन अंबिकापुर के पत्राचार व पीड़ित के शिकायत अनुसार थाना प्रभारी गांधीनगर के द्वारा कुल 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। फिलहाल सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।