बहादुरगढ़:
बीते दिनों झज्जर पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा की खेप को सप्लाई करने के आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए बीती 27 मार्च को झज्जर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा की खेप के साथ दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्त में आए नशा तस्कर गिरोह के आरोपियों के कब्जे से मौका पर दो गाड़ियों सहित 105 किलो 500 ग्राम गांजा की बरामदगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम आईपीएस द्वारा विशेष रुप से गठित एन्टी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप को बादली क्षेत्र से बरामद करने में सफलता हासिल की गई थी। टीम द्वारा नशे की खेप के साथ तस्करी के आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई थी। नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर उड़ीसा से तस्करी करके लाया गया लाखों रुपए का गांजा बरामद हुआ था। एन्टी नार्कोटिक सैल की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आई-20 व एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा की खेप के साथ आठ आरोपियों को थाना बादली के एरिया से गिरफ्तार किया गया था। उड़ीसा से तस्करी करके लाए गए गांजे के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने गांजा तस्कर गिरोह के एक आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सोमवार को थाना सदर बहादुरगढ़ के प्रांगण बहादुरगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर अरविंद दहिया ने बताया कि एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा किए गए जिला को नशा मुक्त बनाने के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों व नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत एंटी नार्कोटिक सैल झज्जर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करके नशा तस्करी के एक गिरोह के आठ आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा बादली के निकट कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर टीम को एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक आई-20 गाड़ी दूर से आती दिखाई दी। टीम द्वारा शक की बिनाह पर दोनों गाड़ियों को काबू किया गया। दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई। आई-20 गाड़ी में छिपाकर रखें 02 तथा स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर रखे गए 03 कट्टो में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 05 कट्टों में बरामद गांजा का वजन किया गया तो 105 किलो 500 ग्राम पाया गया। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौका पर दोनों गाड़ियों में सवार दो महिलाओं सहित आठ व्यक्तियों को काबू किया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ मौका पर पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान मोनू निवासी लखीसराय बिहार, सरबजीत सिंह निवासी रामगढ़ अलवर राजस्थान, राकेश निवासी कटवाल जिला सोनीपत, कुलदीप व मंजीत दोनों निवासी गिरावड़ लाखनमाजरा जिला रोहतक, रवि निवासी खानपुर गोहाना जिला सोनीपत तथा दो महिलाएं निवासी इंदिरा कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा की खेप के साथ पकड़े गए उपरोक्त आठों आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कारवाही करते हुए थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा तस्करी नाजायज धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा किए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ को नशा तस्कर गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उपरोक्त मामले में बरामद गांजा की उड़ीसा से सप्लाई करने के मुख्य आरोपी को उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के जिला कोरापुट से गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्कर गिरोह के पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान घेनु मांडी उर्फ सोनू दादा पुत्र चांडाल मांडी निवासी गांव सान कीचव जिला कोरापुट उड़ीसा के तौर पर की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने तस्करी के अवैध धंधे का खुलासा किया। आरोपी को काबु करके जिला कोरापुट की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 04 दिन के राहदारी रिमांड पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी के मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई गहनता से लगातार जारी है। उपरोक्त मामले में गांजा की सप्लाई करने वाले उपरोक्त आरोपी के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर सप्लाई लेने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।