झज्जर
थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छूछकवास के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों से कोसली जिला रेवाड़ी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी छूछकवास सहायक उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वंछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा भिंडावास नहर पुल पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते हुए दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा दिया तो वह बाइक को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करके दोनों लड़कों को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल नाहड कॉलेज कोसली की पार्किंग से चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित व मलिक दोनों निवासी गांव बिठला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में चोरी का मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।