झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से झज्जर शहर के एरिया में स्थित एक घर से आभूषण व नगदी चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ईश्वर निवासी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया था कि 26 फरवरी 2022 को वह घर से कोई सामान लाने के लिए बाजार गया था। पीछे से अज्ञात दोषियों द्वारा उसके घर से नगदी व आभूषण चोरी की करने की वारदात को अंजाम दिया गया। उपरोक्त शिकायत पर ततपरता से कार्यवाही करते हुए थाना शहर झज्जर में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मंजीत कुमार की टीम ने एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कासु निवासी गांव सुरहा जिला झज्जर के तौर पर की गई।
थाना प्रबंधक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी की उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी शुदा कूछ नगद राशि को बरामद कर लिया गया। थाना शहर झज्जर की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए चोरी के उपरोक्त मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।