बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। बहादुरगढ़ में स्थित एक कंपनी में सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई के दौरान दराज से सौ रुपए चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रजत निवासी जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल धर्म विहार बहादुरगढ़ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में बीती 28 मार्च को चोरी का मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राज कुमार की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बंटी निवासी बीबीपुर जिला जींद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई।