झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने ट्रक के टायर, तेल व बैटरी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि भूप सिंह निवासी उडीना जिला महेंद्रगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके पास तीन ट्रकों पर कर्मवीर निवासी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, दूसरी गाड़ी पर दुर्गेश निवासी गदलपुर उत्तर प्रदेश व तीसरी गाड़ी पर अंकित निवासी गदलपुर उत्तर प्रदेश तीनों ड्राइवर करीब एक साल से उसके ट्रक चला रहे हैं। इन तीनों ने मिलकर एक ट्रक के टायर, दूसरे ट्रक का तेल व तीसरे ट्रक की बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात के पश्चात तीनों आरोपी मौका से फरार हो गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में 19-4-2022 को आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को झज्जर के एरिया से काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही मनजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान सुनील निवासी सुर्ख़पुर जिला झज्जर व दुर्गेश निवासी गदलपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से ट्रक के चोरी शुदा चार टायर बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से एक आरोपी दुर्गेश को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया व दूसरे आरोपी सुनील को माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।