झज्जर
पारिवारिक जमीन को लेकर की गई तीन व्यक्तियों की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार व एडिशनल एसपी झज्जर श्रीमती भारती डबास के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक विजय कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए गांव डीघल में हुई हत्या की अलग-अलग वारदातों की जड़ पुश्तैनी जमीन डीड करवाने की साजिश में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर एक महिला सहित दो व्यक्तियों की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गांव डीघल पुश्तैनी जमीन को हड़पने की नियत से योजना बनाकर षड्यंत्र के तहत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अलग अलग हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पुश्तैनी जमीन को लेकर तीन व्यक्तियों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, उस जमीन की रजिस्ट्री/डीड में धोखाधड़ी करने के मामले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चलने फिरने में लाचार बुजुर्ग व्यक्ति ईश्वर सिंह जिसके नाम पर जमीन थी, उसे व्हीलचेयर दिलाने का झांसा देकर बेरी तहसील में अंगूठा लगवा कर धोखाधड़ी करने के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि धर्मवीर निवासी गांव डीघल ने शिकायत देते हुए बताया था कि ईश्वर सिंह, सुशीला व सचिन की हत्या जमीन के लालच में की गई है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 07 दिसंबर 2021 को थाना दुजाना में अपराधिक मामला दर्ज किया था। गांव डीघल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अलग-अलग हुई हत्या की उपरोक्त वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम ने उपरोक्त वारदातों पर ततपरता एवं गहनता से कार्रवाई करने तथा तीनों मामलों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश अनुसार व एडिशनल एसपी झज्जर श्रीमती भारती डबास के मार्गदर्शन में गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रामअवतार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री में धोखाधड़ी से अंगूठे लगवाने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान राजीव उर्फ राजू निवासी गांव शेरिया जिला झज्जर के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में डीघल निवासी ईश्वर सिंह को बहला-फुसलाकर व्हीलचेयर दिलाने का झांसा देकर बेरी तहसील में लाया गया था। जमीन के रजिस्ट्री/ डीड दस्तावेजों पर अंगूठा लगवा कर जमीन उसके पोते संजीव के नाम करवाने के मामले का खुलासा हुआ। जमीन की डीड में की गई धोखाधड़ी का पर्दाफाश न हो जाए तथा किसी को भी जमीन की डीड में हेराफेरी करने के बारे में पता ना चले इस के लिए साजिश के तहत आरोपी संजीव व अन्य आरोपियों ने 11 सितंबर 2021 की रात को अपने दादा ईश्वर की गला घोटकर हत्या करने की वारदात तत्पश्चात सुशीला तथा भाई सचिन की 01अक्टूबर 2021 को नशीली गोलियां खिलाकर गला घोट कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या के उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों संजीव, नरेंद्र व अनिल को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी राजीव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के उपरोक्त मामलों की जांच पड़ताल की कार्यवाही गहनता से लगातार जारी है।