बेरी
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना बेरी प्रबंधक ने बताया कि सलीम निवासी दुबलधन ने शिकायतें देते हुए बताया कि 30 मार्च 2022 को गांव दुबलधन में 12वीं कक्षा के पेपर चले हुए थे। वह अपने दोस्त के साथ स्कूल में गया हुआ था। तभी उसके दोस्तों ने मार पिटाई करते हुए जान से मारने की नियत से उस पर पिस्तौल से फायर कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान साहिल व नितिन दोनों निवासी दुबलधन के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी साहिल की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।