बहादुरगढ:हत्या के प्रयास के मामले में वांछित पिछले करीब 14 साल से फरार एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में झज्जर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कारवाई करते हुए वांछित उदघोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़ा गया वांछित आरोपी पिछले करीब 14 वर्ष से पुलिस की गिरफ्त से बचते हुए फरार चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंदर कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल 2004 को आपसी विवाद को लेकर फायर करके जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात के पश्चात उपरोक्त आरोपी फरार हो गया था।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि एसपी झज्जर वसीम अकरम द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस ने पिछले 14 वर्षों से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। विशेष अभियान के तहत सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम खुफिया तौर पर मुस्तैदी के साथ तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त मामले में पिछले करीब 14 वर्षो से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे अति वांछित आरोपी रोहतक में मौजूद है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करके रोहतक के एरिया से एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पूछताछ में पहचान मनोज निवासी गांव खेड़ी जसौर जिला झज्जर हाल बालक नाथ कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई। पकड़ा गया आरोपी झज्जर पुलिस का अप्रैल 2004 में थाना सदर बहादुरगढ़ अब आसौदा में दर्ज एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में वांछित उद्घोषित आरोपी था। उपरोक्त मामला में कार्यवाही करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को दिसंबर 2007 में उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गये वांछित उद्घोषित आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वांछित उदघोषित आरोपी पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए पिछले काफी समय से रोहतक में रहता था। जिस के संबंध में मिली सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा उसे काबू कर लिया गया। पकड़े गए उपरोक्त वांछित उद्धघोषित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।