बहादुरगढ़
जान से मारने की नियत से फायर करने व मोबाइल फोन छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जानलेवा हमला करने के उपरोक्त मामले वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रविंद्र निवासी गांव छारा ने शिकायत देते हुए बताया था कि 07 नवंबर 2021 की शाम को वह दवाई लेने के लिए गया हुआ था। उसी समय गांव छारा के दो लड़के श्रवण व विक्की उसके पास आए और लड़ाई झगड़ा करने लगे। तभी श्रवण ने विक्की को पिस्तौल देते हुए कहा कि इस को जान से मार दे। जिस पर विक्की ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर फायर करने की कोशिश की किंतु गोली चली नहीं। दोनों ने जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में 08 नवंबर 2021 को आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक महावीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबु किया गया। अवैध हथियार रखने के मामले में झज्जर की दुलीना जेल में बंद आरोपी विक्की उर्फ कालिया निवासी छारा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात के दौरान छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। रिमांड अवधि के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।