झज्जर
हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी व आपराधिक साजिश इत्यादि के अनेक आपराधिक मामलों में अति वांछित बदमाश को झज्जर पुलिस की सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम द्वारा पकड़े गए 25000 रुपए के इनामी बदमाश रविंदर निवासी बहराना को पकड़ने के लिए सीआईए टू बहादुरगढ़ टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड बदमाश को बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। बीती पांच सितंबर 2021 को गांव बहराना में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में अतिवांछित आरोपी को सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास ने बताया कि शराब के ठेका में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद की रंजिश पर 05 सितंबर 2021 को रामबीर व प्रदीप उर्फ धोला निवासी बहराना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव बहराना के एरिया में गोलियां मारकर प्रवीण की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या की उपरोक्त वारदात के संबंध में थाना दुजाना में आरोपियों के खिलाफ 05 सितंबर 2021 को विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि हत्या के उपरोक्त आपराधिक वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम ने मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने हत्या की उपरोक्त वारदात के षड्यंत्र में शामिल अतिवांछित एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की गिरफ्त में आए आरोपी रविन्द्र पुत्र राजपाल निवासी गांव बहराना जिला झज्जर ने प्रारंभिक पूछताछ में गांव बहराना में हुई परवीन की हत्या की वारदात के संबंध में खुलासा किया। गिरफ्त में आए अति वांछित 25000 के इनामी आरोपी रविन्द्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात के षड्यंत्र में शामिल, गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि गांव बहराना निवासी परवीन की पूर्व योजना के अनुसार 05 सितंबर 2021 को गोलियां मारकर हत्या करने की आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के पश्चात सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शराब के ठेका में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद की रंजिश पर षड्यंत्र के तहत गांव बहराना में गोलियां मारकर प्रवीण की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। गिरफ्त में आए आरोपी रविन्द्र ने हत्या की उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त अन्य आपराधिक मामलों के संबंध में खुलासा किया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से हत्या की उपरोक्त वारदात में और कौन-कौन आरोपी शामिल थे, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। हत्या की उपरोक्त वारदात में स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए अब तक 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। हत्या के उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल की कार्यवाही गहनता से लगातार जारी है।