झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धोखाधड़ी से रुपए ठगने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। झज्जर शहर के व्यापारियों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करके रुपए ठगने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि डीएसपी झज्जर राहुल देव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने तीन आरोपियों को धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने के मामले में काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि रमेश कुमार निवासी दमदमा मोहल्ला जिला झज्जर की शिकायत पर गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आरोपियों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार उपरोक्त उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करते हुए गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करके तीन आरोपियों को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि थाने में तैनात उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुमित पुत्र कृष्ण , प्रदीप उर्फ भोली पुत्र भोम्बू व वीरेंद्र पुत्र जसवंत तीनों निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में ऑनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। थाना प्रबंधक ने बताया कि तीनों आरोपी रोहतक व झज्जर के अनेक दुकानदारों से सामान खरीद कर हजारों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं। यह खास तौर पर उन्हीं दुकानदारों को निशाना बनाते थे, जो नोटों की माला बेचने का काम करते हैं। आरोपियों से खुलासा हुआ कि तीनों ने यूट्यूब पर सीख कर ऑनलाइन ठगी करना शुरू किया था। आरोपियों ने एक पेड साइट की मेंबरशिप लेकर धोखाधड़ी का धंधा शुरू किया था। उपरोक्त साइट के माध्यम से जिस व्यक्ति को पेमेंट देनी होती है। उसका नंबर डाला जाता है, तब पेमेंट का मैसेज दुकानदार के दिए हुए उपरोक्त नंबर पर पहुंच जाता है। लेकिन वास्तव में पैसों का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता। आरोपियों ने अंबेडकर चौक झज्जर पर स्थित शिकायतकर्ता दुकानदार के साथ भी इसी तरह की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने 5100, 3100 की नोटों की माला व कुछ सामान लिया था। दुकानदार के दिए हुए नंबर पर पेमेंट खाते में नहीं आई। आरोपी रोहतक, झज्जर व अपने गांव में एक दुकानदार के साथ भी ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अंबेडकर चौक के निकट दुकानदार से ठगी करने की वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन तथा धोखाधड़ी से ठगे गए रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।