शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर मे वासंतिक नवरात्र के छठे दिन माँ के स्वरूप “कात्यायनी‘’ देवी का श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई … माँ का वाहन सिंह है l महर्षि कात्यायन ने भगवती जगदंबा को पुत्री रूप में प्राप्त करने के लिए अनेक वर्षो तक कठोर तपस्या की … उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और माँ कात्यानी देवी रूप मे उनके घर उत्पन्न हुई …
ग्रीष्म काल को ध्यान मे रखते हुए शुद्ध एवं शीतल पेयजल की पर्याप्त मात्रा मे वयवस्था की गई है … लाइनों मे खड़े भक्तों को अंतिम छोर तक शीतल पेयजल की आपूर्ति की आपूर्ति हो का विशेष ध्यान रखा गया है … पंक्तियों मे खड़े भक्तों के लिए मधुर भक्ति गीत – संगीत की स्वर लहरियाँ गूँजती है जिससे वातावरण भक्तिमय एवं साथ ही भक्तों का उत्साह बना रहता है …
प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक मंदिर में होने वाले सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर मंदिर के You-Tube, Facebook, Website, एवं झण्डेवाला मंदिर Application के माध्यम से किया जायेगा।
कयू आर कोड के माध्यम से दर्शन करने वाले भक्त इस सुविधा से बहुत प्रसन्न हैं। उन का कहना है इस सुविधा से दर्शन करने में समय की बहुत बचत हो रही है।
कल सातवें दिन माँ के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि देवी जी की पूजा की जायेगी …
(कुलभूषण आहूजा)
सचिव