झण्डेवाला मंदिर में निर्जला एकादशी के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति मंदिर आने वाले भक्तों के लिये मीठे शर्बत की दो छबील लगाई गयीं । प्रातःकाल से आरंभ हो कर सारा दिन यह कार्यक्रम चला। साथ में भक्तों के लिये अल्पाहार का भी प्रबंध किया गया था।
10 जून के दिन पूरे उतर व पश्चिमी भारत के हर शहर- गाव में इस प्रथा का चलन है। इस दिन ऐसा करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है। जेषट मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जाता है।
सभी देश वासियों को निर्जला एकादशी पर्व की शुभकामनाऐं।
रवींद्र गोयल
न्यासी व प्रमुख