बहादुरगढ
बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से एक ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में ततपरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को चोरी की बैटरी के साथ काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र निवासी गांव बालोर बहादुरगढ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैटरी चोरी के संबंध थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। मामले पर ततपरता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चोरी की बैटरी के साथ एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अंकित उर्फ रविंदर उर्फ गोलू निवासी गांव महराना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।