झज्जर:झज्जर जिला में किसी प्रकार की त्वरित पुलिस सहायता अथवा सड़क दुर्घटना या यातायात संबंधी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस को बुलाने के लिए एक ही टोल फ्री नंबर डायल 112 उपलब्ध रहेगा। जिला में अब यातायात सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1073 को भी डायल 112 से जोड़ दिया गया है। जो त्वरित पुलिस सहायता के लिए लगातार 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। अब किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 पर संपर्क करने पर वह कॉल 1073 की बजाए सीधे डायल 112 पर जाएगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास ने बताया कि सड़क दुर्घटना अथवा किसी प्रकार की ट्रैफिक समस्या होने पर त्वरित पुलिस सहायता के लिए अब हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1073 को डायल 112 से जोड़ दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति यदि 1073 पर संपर्क करेगा तो वह कॉल 112 पर ही जाएगी। आपात परिस्थितियों में ट्रैफिक सहायता के लिए डायल 112 पर त्वरित कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा झज्जर जिला में तैनात सभी इमरर्जेंसी रिस्पांस व्हीकल्स (ईआरवी) के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिनके तहत झज्जर जिला में किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना अथवा ट्रैफिक इमरजेंसी की सूचना पर संबंधित एरिया की ईआरवी की टीम तत्परता से मौका पर पहुंचेगी। मौका पर पहुंचकर ईआरवी की टीम द्वारा नियमानुसार समस्या के समाधान व पीड़ित की मदद के लिए हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी प्रकार की ट्रैफिक इमरजेंसी उत्पन्न होने अथवा सड़क दुर्घटना की परिस्थितियों में अनुसंधान अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी मौका पर पहुंचने व यातायात को दुरुस्त करने के लिए हर संभव कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात थाना प्रबंधक व जिला में तैनात सभी ईआरवी को इमरजेंसी ट्रैफिक अथवा त्वरित पुलिस सहायता के लिए लगातार 24 घंटे सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
