आशाएं और नेट टू सोर्स ने पुनः कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है।
शीतलहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए अस्पताल चौक, क्लब मार्केट, बस स्टैंड, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, आईटीआई चौक आदि जगहों पर ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच आशाएं लेकर पहुंचे समाजसेवी वरुण आर्य ने अपने साथियों के साथ देर रात इन जगहों पर सोये हुए लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया । ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और संस्था के लोगों को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए। लोगों ने संस्था की इस पहल की सराहना की। आर्य ने कम्बल वितरण के साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूक किया और कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
एडवोकेट दीपक आर्य ने बताया की भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे ना हो उनके लिए कम्बल तो वरदान के समान ही साबित होगा। दीपक आर्य ने समाज के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों को आगे आके लोगों की मदद करने को कहा | उन्होंने ये भी कहा की समाज सेवा का कोई दाएरा नहीं होता और आप अपने आस पास ही ऐसे कई अवसर प्राप्त कर सकते हैं जिससे लोगों और समाज की मदद की जा सके|
समाजसेवी गुरमीत व आरटीआई एक्टिविस्ट अक्षय ने कहा की ऐसा कर हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नेटटूसोर्स द्वारा समय-समय पर जनमानस के कल्याण हेतु कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।