झज्जर
थाना बेरी एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को लूटपाट के मामले में काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि श्याम सिंह निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह झज्जर में शराब के ठेके पर नौकरी करता है। इसी दौरान उसकी जानकारी अभिषेक से हुई। अभिषेक ने उसे दूसरी जगह काम करने के लिए दस हजार रुपए महीना और 200 रु रोजाना के देने की बात कही। उसकी बातों में आकर वह 15/16 फरवरी 2022 की रात को उसके पास जहाजगढ़ ठेके पर चला गया। उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और एक हजार रुपए छीन लिए। मार पिटाई करते हुए उसे छोड़ने के लिए घर से डेढ़ लाख रुपए मंगवाने को कहा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बेरी से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज निवासी प्रताप खेड़ा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश व अखिलेश निवासी काशिमपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।