झज्जर
सरकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई करके ड्यूटी में बाधा डालने, छीना झपटी व पुलिस हिरासत से फरार फरार हो जाने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आया आरोपी राजस्थान में दर्ज एक अपराधिक मामले में वांछित आरोपी था। जिसे पकड़ने के लिए गांव दूबलधन पहुंची राजस्थान की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया था। गिरफ्त में आने के पश्चात आरोपी मारपीट व छीना झपटी करके पुलिस टीम की हिरासत से भाग गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक बेरी उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि सिपाही सुमित थाना रतनगढ़ जिला चुरु राजस्थान ने शिकायत देते हुए बताया कि वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में वह अपने सहयोगी सिपाही करमचंद के साथ बेरी क्षेत्र के गांव दुबलधन में गया था। थाना रतनगढ़ जिला चूरु में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित आरोपी अनुराग के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर गांव दूबलधन में है। अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो अनुराग निवासी दुबलधन को पकड़ा जा सकता है। जिसके खिलाफ माननीय अदालत चुरू से गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए है। गुप्त सूचना पर जब वे गांव दुबलधन पहुंचे तो वांछित आरोपी अनुराग अपने घर के सामने खड़ा दिखाई दिया। उपरोक्त के संबंध में सूचना थाना बेरी को दी गई। बेरी थाना की टीम के आने से पहले ही अनुराग बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पकड़ लिया गया। तभी वांछित आरोपी अनुराग ने अपने परिवार वालों को बुला लिया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के मुलाजिमों के साथ हाथापाई व मार पिटाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी और उनके पहचान पत्र छीन कर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी अनुराग फरार हो गया। बंधक बनाए गए दोनों जवानों को बेरी थाना की पुलिस द्वारा मौका पर पहुंचकर मुक्त कराया गया। उपरोक्त शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान अनुराग उर्फ अन्नु निवासी गांव दुबलधन जिला झज्जर के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।