झज्जर
थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी दुलीना एरिया के गांव कलोई में हुई एक बच्चे की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी ने आपसी घरेलू विवाद के चलते करीब ढाई वर्ष के अपने ही पुत्र की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। बच्चे की हत्या के मामले में तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले के वांछित आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना तथा थाना प्रबंधक सदर झज्जर श्री दीपक कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन में मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। आपसी घरेलू विवाद को लेकर बच्चे की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि चौकी एरिया के गांव कलोई में हुई हत्या की वारदात के एक आरोपी को चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी के अंतर्गत गांव कलोई के एरिया में ढाई वर्ष के एक बच्चे की पटक कर मारने की वारदात को उसके पिता द्वारा अंजाम दिया गया। चोट लगने से गंभीर रूप से घायल बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। हत्या की उपरोक्त वारदात के संबंध में मृतक बच्चे की मां ने शिकायत देते हुए बताया कि 08 जून 2022 की शाम को उनका पड़ोसी विकास, उसका जेठ संदीप व उसका पति अमित उसे मारने की बातें कर रहे थे। जब वह घर के अंदर थी तो उसके पति अमित ने गालियां देते हुए दरवाजा तोड़ दिया। जिससे वह घबरा कर भागने लगी तो उसका पति बोला रुक जा नहीं तो तेरे लड़के को पटक कर मार दूंगा। उसके पति ने अपने ही पुत्र ढाई वर्ष के आर्यन को पटक कर जान से मार दिया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात पर गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अमित पुत्र हरिकिशन निवासी गांव कलोई जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।