झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा आगजनी के एक मामले में गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपी को अदालत में पेश करके उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि 27 जून 2021 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय झज्जर की बिल्डिंग में आग लगी हुई है। सूचना पर तत्परता से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां एडीसी कार्यालय झज्जर में स्थित तहसीलदार कार्यालय के कानूनगो बिक्री के कमरा में आग लगी हुई थी। जिसको फायर ब्रिगेड को बुलाकर बुझवाया गया था। मौका पर पहुँची एफएसएल टीम द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। आगजनी की उपरोक्त घटना के संबंध में कानूनगो बिक्री विजय कुमार की दरखास्त पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। शिकायत देते हुए कानूनगो बिक्री विजय कुमार ने बताया था कि वह कानूनगो कार्यालय तहसीलदार (बिक्री) झज्जर में कार्यरत है। दिनांक 27.06.2021 को सुबह 8.45 पर तहसीलदार नरेन्द्र दलाल से सूचना मिली कि आपके कार्यालय में आग लगी हुई है। उसने आकर देखा तो कार्यालय का फर्नीचर, जमीन से सम्बन्धित रिकार्ड की फाइले, अलमारी रैक पूर्ण रूप से जल गई तथा इसी कार्यलाय मे पटवारी हल्का कैमलगढ़, खेडी होशदार, कबलाना का पूर्णतया खराब हो चुका है। कार्यालय के अन्दर रखी लोहे की अलमारीयों के अन्दर रखा रिकार्ड भी 20% जल चुका है। आग के कारणों का पता लगाकर कार्यवाही की जाए। उपरोक्त दरख्वास्त करता था से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 247 दिनांक 27 जून 2021 को दर्ज किया गया था।
थाना प्रबंधक ने बताया कि तहसीलदार कार्यालय का रिकॉर्ड जलने के उपरोक्त लंबित मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर श्री वसीम अकरम ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान राहुल निवासी गांव बराही जिला झज्जर के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के बेचिराग गांव खेड़का मुसलमान में कस्टोडियन की जमीन में हुए फर्जीवाड़ा के मामले में गहनता से जांच पड़ताल करते हुए निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी राकेश निवासी गांव मांडोठी को गिरफ्तार किया गया था। जमीन के फर्जीवाड़ा के संबंध में थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज एक मामले में पकड़े गए आरोपी राकेश निवासी मांडोठी ने पूछताछ में आगजनी की उपरोक्त घटना के संबंध में खुलासा किया था। आरोपी राकेश उपरोक्त ने अपने अन्य साथी राहुल पुत्र रणबीर निवासी बराही के साथ मिलकर दिनांक 27.06.2021 को तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम में आग लगाई थी।
उन्होंने बताया कि आगजनी की उपरोक्त वारदात का खुलासा होने के पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आगजनी की उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपी राहुल को उसके गांव बराही से काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। थाना शहर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक सुमित कुमार की टीम ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से आगजनी की उपरोक्त वारदात में इस्तेमाल की गई डस्टर गाड़ी को बरामद किया गया। उपरोक्त गाड़ी का इस्तेमाल करके आरोपी राकेश व राहुल दोनों ही एडीसी कार्यालय झज्जर के पास पहुंचे थे। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में जेल में बंद आरोपी राकेश निवासी मांडोठी को भी आगजनी के उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। जिसके पश्चात कस्टोडियन के रिकॉर्ड में आग लगाने की वारदात के संबंध में विस्तृत खुलासा होने की संभावना है।