नई दिल्ली पहाड़ गंज थाने में WAY TO HAPPINESS NGO द्वारा रक्त दान एव स्वाथ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर दिल्ली पुलिस के जावनो ने रक्त दान कर यह साबित कर दिया की वह सेवा के किसी भी कार्य में पीछे नहीं है बम निरोधक दस्ता, क्राइम ब्राच ACP ऑफिस व् थाना पहाड़ गंज के हर उम्र के जवानो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया व् इस मोके पर जवानो ने अपनी स्वाथ्य जांच भी करवाई गई वही इस शिवर में ख़ुद NGO की अध्यक्षा वैशाली आर्य ने भी अपना रक्त दान किया ताकि और लोग भी प्रेरित होकर यह पुनीत कार्य करे ताकि कई जरूरत मंदो को रक्त की वजह अपनी जान न गवानी पड़े।इस मोके सब डिवीज़न पहाड़ गंज के ACP संजय गुप्ता ,SHO पहाड़गंज इन्दर कुमार झा,इंस्पेक्टर योगेश्, ASI महेश कुमार, संगत राशा इलाके के चोकी इंचार्ज ,सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ,बीजेपी निगम पार्षद वीरेंद्र बब्बर,योगेश् मित्तल,मोनिका रमेश गुप्ता,रमेश गुप्ता, जर्नलिस्ट रिपोर्ट समाचार पत्र प्रमुख संपादक विक्रम गोस्वामी,क्राइम हिलोरे न्यूज़ ग्रुप के संपादक मणि आर्य,आर्यन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मधू आर्य , आर्यन ग्रुप के संरक्षक जगदीश प्रसाद आर्य व् अन्य इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
