संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भी श्याम प्रेमियों और श्रद्धालुओं की श्रद्धा अब और ज्यादा अटूट हो गई है। अब दिल्ली से लाडले खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिये हर महीने बस यात्रा की शुरुआत की गई है। इस महीने के अंत मे भी इस बस यात्रा में श्री खाटूश्याम जी जाने के लिये अनेक श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा की। इस बस यात्रा के आयोजन कर्ताओ द्वारा सभी श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालु भक्तों को रास्ते मे खाना ,नाश्ता, चाय के बेहतर इंतज़ाम रहे। यह यात्रा शास्त्री नगर मैट्रो से शुरू हुई। विधिवत रूप से पूजा अर्चना गणेश वंदना और श्री श्याम वंदना के साथ वातानुकूलित बस से शुरू हुई।
इस दो दिवसीय इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने बस में यात्रा के दौरान भजन कीर्तन करते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर श्री खाटू श्याम जी के दर्शन प्राप्त किए। जिसके पश्चात वापसी में भोजन और विश्राम करने के बाद वापस दिल्ली शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर ही यात्रा संपन्न हुई। आयोजनकर्ताओं में मुख्य रूप से रवि, संदीप, भाटिया, राजुल गुप्ता, विशु एवं विकास रहे। जिन्होंने बताया कि यह लाडले खाटू वाले की पहली बस यात्रा थी। शास्त्री नगर से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई थी।
इस यात्रा मे सभी श्याम प्रेमियों ने दिल खोल कर बाबा खाटू नरेश की सेवा के साथ – साथ शीश के दानी खाटू नरेश के भजनों व गीतों का का गुणगान किया। पूरी यात्रा के समय श्रद्धालु सभी श्याम प्रेमी भक्ति में नाचते झूमते नज़र आये।
इस यात्रा मे सभी श्याम प्रेमियों का बहुत ही अच्छा योगदान रहा और हर महीने यह बस यात्रा जाती रहेगी जो भी श्याम प्रेमी अपनी टिकट यात्रा के लिए बुक कराना चाहते है वह दूरभाष 8130477576,9354121925,7840029650,9990521138, 9870832700 इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
