विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा अनुसार द्वारका साउथ में कुछ दिन पहले एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि चार बदमाश उसे गुमराह करके सम्मोहन प्रक्रिया के जरिए उसके जेवरात उतरवाकर मौके से फरार हो गए है । शिकायत दर्ज करते ही द्वारका ऑपरेशन एसीपी विजय सिंह यादव के दिशा निर्देशानुसार द्वारका स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की अगुवाई में बनी टीम को इन शातिर लुटेरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया ।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके वारदात वाली जगह से लेकर काफी दूरी तक सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए स्थानीय जानकारी जुटानी शुरू कर दी इसी उपरांत टीम को गुप्त-सूचना मिली कुछ हथियारबंद लुटेरे द्वारका नॉर्थ के इलाके में वारदात को अंजाम देने आ रहे है । पुलिस ने बिना समय गवाएं द्वारका नॉर्थ इलाके में जाल बिछाकर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध आरोपियों को दबोचते हुए मौके पर ली गई तलाशी दौरान उनसे एक कंट्री मेड पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस व चोरी की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया ।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने मीडिया समक्ष बताते हुए कहा पकड़े गए अभियुक्तों का नाम आसिफ उर्फ मुन्ना (40) दूसरा साजिद हुसैन (34),दोनों निजामुद्दीन निवासी हैं । पुलिस पूछताछ दौरान दोनों ईरानी-गैंग के कुख्यात सदस्य हैं और दिल्ली के कई इलाको मे बुजुर्गो को अपनी लूट का शिकार बना चुके है,खासकर महिलाओं से सम्मोहन के जरिए पहने हुए गहनो को उतरवाकर लूटते हुए मौके से फरार हो जाते थे । स्पेशल-स्टाफ टीम सीसीटीवी फुटेज में आए दो फरार बदमाश सिकंदर व अकबर की तलाश में गहनता से जुटी है और आईपीसी की धारा व आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्जकर गहन तफ्तीश के जरिए दोनो मुजरिम लूटेरो के तार आगे कहां तक जुड़े हैं,इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की फिराक में लगी है ।
बता दें,एक दो साल से दिल्ली के कई इलाकों के अंदर महिलाओं को सम्मोहन के जरिए उनके गहने उतरवाकर की जा रही लूटपाट के चलते इस गिरोह की सक्रियता काफी हद तक बढ़ चुकी है । इस तरह से हो रही लूटपाट के मद्देनजर द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने अपने जिले के सभी नागरिकों को सतर्कता निर्देश जारी करते हुए विशेषकर-महिलाओं को संदेश तहत कहा,आप बाहर किसी भी अनजान शख्स से ज्यादा बात मत कीजिए यदि आपको उसकी हरकते संदिग्ध लगे,तो तुरंत पुलिस को सूचित कर खुद के व दूसरों को संरक्षण प्रति एक सजग प्रहरी की भूमिका अदा करते हुए अपने इलाके की पुलिस का पूर्णत सहयोग कीजिए ।