नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित किंग्स कोर्ट बैंकट हाल में दिव्य दिल्ली मीडिया नेटवर्क द्वारा प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2021 और मिस्टर एंड मिस दिव्य दिल्ली स्टाइल icon सीजन-1 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दिव्य दिल्ली मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ राजेश चौहान द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीष गुप्ता, एसडीएम डॉ नितिन शाक्या और डॉ पी.के. पतासनी उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथि के रूप में तिहाड़ जेल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट अजय भाटिया, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन से ईसाम सिंह, दिल्ली पुलिस के डीसीपी विजय पाल सिंह तोमर, क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, अजीत सिंह, बॉलीवुड सिंगर आशु पंजाबी, रूहानी सिस्टर्स, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, बॉलीवुड एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर एंड फाइनेंसर यश अहलावत, जूनियर राजेश खन्ना पीके नाहर, विनर ऑफ 7 इंटरनेशनल क्राउनस नाज जोशी, डॉ अनुरीता वधावन और डॉ संदेश यादव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर रे-मोटस कंपनी के सीईओ मुकेश गर्ग, फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शलन अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ अभय बंसल, अचल मित्तल, फिटनेस एक्सपर्ट विशाल गुप्ता, ग्राफिक डिजाइनर तारिका चौहान, एस्ट्रोलॉजर डॉ भावना कपूर, आचार्य विजया सोलंकी, समाजसेवी सुरजीत सिंह, जम्मु एंड कश्मीर के जनरल सेक्टरी सेवा सिंह बाली, सुभाष जिंदल, अरविंद अरोड़ा बिग बी, जयवीर नान एण्ड चाप के डायरेक्टर जयवीर यादव, अंतर्राष्ट्रीय गायक पंकज जेसवानी, यूवीए फिल्म्स के वी.के. शर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इस आयोजन का मंच संचालन एंकर संध्या भंडारी और एंकर वैशाली जैसवाल ने किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को दिव्य दिल्ली मीडिया नेटवर्क द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर युवाओ ने अपनी मॉडलिंग का हुनर दिखाया। इस आयोजन में मुख्य रुप से पत्रकारों को मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे क्राइम हिलोरे न्यूज़ ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मणि आर्य को क्राइम रिपोर्टिंग व सामाजिक क्षेत्र अपनी एहम भूमिका निभाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में आये सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।