चतरा में 2 पत्रकारों की हत्या के बाद अब एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।दैनिक जागरण के पत्रकार अमित सिंह को फोन कर उसे भाजपा की खबर प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकी दी जारही है।झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजीत सिन्हा ने इसकी सूचना संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह को दी है।आज चतरा एसपी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्ज़र्वर के समक्ष JJA जिला इकाई लिखित शिकायत दर्ज करायेगी।वहीं इस मामले में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग में दोषियों पर कार्यवाई के लिये ज्ञापन सौंपा जायेगा।
