बेरी/झज्जर
थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी शहर बेरी के एरिया में स्थित एक दुकान मालिक से जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक बेरी उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि विक्रम निवासी चैनपुरा जिला जोधपुर राजस्थान हाल बीकानेर मिष्ठान भंडार शहर बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 12 फरवरी 2022 को उसके पास मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांग की। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चौकी मे तैनात सहायक उपनिरीक्षक संत कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित उर्फ चूचू निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में फिरौती मांगने की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य अनेक अपराधिक मामले पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में धमकी देकर फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले में उसके साथ और कौन-कौन आरोपी शामिल थे, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।