झज्जर
नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने के मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक मामलों की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 26 जुलाई 2020 को थाना साल्हावास में दर्ज धोखाधड़ी के मामले की आर्थिक अपराध जाँच शाखा झज्जर द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गई। शाखा प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आर्थिक अपराध जांच शाखा झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार की टीम द्वारा धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि प्रकाश निवासी गांव चिड़िया जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई।
उन्होंने बताया कि जय सिंह निवासी गांव खाचरोली जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया था। उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए मामले के वांछित आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी के कब्जे से 15000 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।