मुंबई: बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने फिगर पर मेहनत करने में जुटी हैं.वो साइज जीरो फिगर चाहती हैं. 2011 में आयी फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने फिन्मी करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। वे नहीं चाहती कि वे मोटी दिखें। साथ की अन्य अभिनेत्रियों की तरह वे भी छरहरा बदन चाहती हैं.
