आज हम आपको मिलवाते है दिल्ली के पहाड़ गंज में एक ऐसे शख्श से जो हमेशा ही लोगो के बीच उनके साथ खड़े नजर आते है। हमेशा उनकी मदद करते नज़र आते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे है पहाड़ गंज स्थित चूना मंडी RWA के अध्यक्ष विजय मेहरा की । वैसे तो ये समय समय पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए कोई ना कोई कैम्प लगाते रहे है । पहाड़ गंज की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठके करते रहे हैं। जिससे पहाड़ गंज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बीते रविवार को भी इनके नेतृत्व में श्री बांके बिहारी मंदिर संगतराशन पहाड़गंज में कॉविड R.T.P. C. R टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे काफी संख्या में लोगों ने टेस्ट कराएं। इस मौके पर पहाड़गंज चुना मंडी R. W. A. के चेयरमैन सोहन लाल मित्तल. ,अध्यक्ष विजय मेहरा, महामंत्री सुरजीत सिंह बेदी व समस्त आरडब्ल्यू सदस्य मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में बांके बिहारी ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें पूर्व निगम पार्षद सुनील कक्कड़, क्राइम हिलोरे के मुख्य संपादक मणि आर्य , दामिनी चंदेला ,मनीष चड्ढा व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर आर डब्लू ए के इस जनहित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वही आर डब्लू ए अध्यक्ष विजय मेहरा ने बताया कि जब से उन्होंने पदभार ग्रहण किया है तभी से वे जनता की सेवा में लगे हुए है, साथ ही उनका संकल्प है कि वो पहाड़ गंज को अपराध मुक्त व निरोगी बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। साथ ही गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वालो पर भी उनकी कड़ी नजर है।
