नई दिल्ली सवांददाता
विक्रम गोस्वामी
राजधानी दिल्ली नरेला इंडस्ट्रियल एरिया( N.I.A) ने दिल्ली से गायब शादीशुदा लड़की को खोज निकालने में कामयाबी हासिल कर ली लेकिन फिर भी परिजनों के हाथ खाली है।दरसल मामला 17/06/2021 थाना N.I.A का है जहाँ एक कालर द्वारा कॉल की गई थी कि दिल्ली से अपहरण की गई लड़की की हत्या कर दी गई है।जिसका संज्ञान लेते हुए डीसीपी राजीव रंजन द्वारा एसीपी नीरव पटेल की निगरानी में एसएचओ अशोक कुमार द्वारा शीघ्र कार्यवाही की गई जहां केस की जिम्मेदारी SI सरवण कुमार को सोपी गई कई टीमों का गठन किया। जिसके बाद अपहरण व मरने की सूचना की तफ्तीश कर मामले से पुलिस ने पर्दा हटा डाला दरसल थाना -एनआईए, दिल्ली पुलिस ने 17.06.21 को, डीडी नंबर-63ए के माध्यम से एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमे कहा गया था कि “निज़ाम नाम का लड़का कॉलर की बहन शाहीन को अपहरण कर ले गया है और पता चला है की आज उसका मर्डर हो गया है” जिसके संम्बंध में पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई जहाँ कॉल करने वाले शिकायतकर्ता मोहम्मद सोहेल पुत्र शमशाद निवासी गांव-पखनगोई, तह-बिधूना, जिला- औरिया, यूपी का बयान दर्ज किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बहन शाहीन उम्र 20 साल को इरशाद s/o इकबाल निवासी एचएन-सी-591, फेज-02, मेट्रो विहार, होलम्बी कलां, दिल्ली । 09.10.2020 सुबह 11 बजे वह बिना किसी को कुछ बताए अपने घर से निकल गई। उसके पति ने पीएस-एनआईए, दिल्ली में डीडी नंबर-32ए दिनांक-11.10.20 के माध्यम से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लापता शाहीन का पता लगाने की कोशिश की। बाद में पता चला कि निजाम पुत्र जफरुद्दीन निवासी गांव-पखनगोई, तह-बिधूना, जिला औरिया, यूपी ने उसकी बहन शाहीन का जबरन अपहरण कर लिया है और वह संगम विहार, दिल्ली में कहीं रह रहा है। तदनुसार प्राथमिकी संख्या- 337/21 के तहत धारा 365 आईपीसी के तहत पीएस- एनआईए, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गुमशुदा शाहीन और कथित निजाम पुत्र जफरुद्दीन की शिकायत पर शिकायतकर्ता के साथ संगम विहार में छापे मारी की गई। स्थानीय निवासियों से कथित व्यक्ति निजाम के बारे में पूछताछ की गई।आरोपी निज़ाम संगम विहार में अपने किराए के घर में रह रहा था। पता चला शाहीन गर्भवती थी और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहाँ बच्ची के जन्म देेंते समय उसकी मौत हो गई।पुलिसिया पूछताछ में निज़ाम ने बताया की लड़की शाहीन अपनी मर्जी से मेंंरे साथ रह रही थी हमने उसकी मौत से पहले परिजनों को फोन कर बताया था। फिलहाल अपरहण का मामला अब सुुलझ गया है लेकिन लड़की की मौत रहस्य बनी हुई है । परिजनों को आरोपितों की किसी भी बात पर विश्वास नही, लड़की के परिजनों ने जिलामेजिस्ट्रेट से लड़की की लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम करवाने ओर मामले की जांच लिए गुहार लगाई गई है।फ़िलहाल थाना NIA द्वारा अपहरण मामला तो सुलझा लिया लेकिन लड़की के मौत से गहराए मामले में ही खुद उलझ गई है।मृतक शाहीन की मौत ने कई सवाल खड़े किए है जैसे शाहीन की मौत के महज 5 घण्टे में ही उसको क्यों दफना दिया गया?ओर उसकी मौत हो जाने बात फोन पर शाहीन के परिजनों को शाहीन की तबियत खराब होने की बात क्यू कही गई? इन बातों की वजह से मामला ओर गहरा गया है। वही परिजनों ने बड़ी साजिश की बात भी कही है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस उलझी हुई गुत्थी को पुलिस कैसे सुलझा पाती है ?