शहडोल उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जे.एस.पेन्द्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतवार कैम्प का आयोजन 12 जनवरी 2018 तक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक दिवसीय कैम्प आयोजित कर अऋणी किसानों का बीमा कराया जाना है। इस हेतु कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल द्वारा ग्राम पंचायतवार तिथि निर्धारित करते हुये मैदानी स्तर के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, किसान दीदी-किसान मित्र, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव आवश्यक रूप् से उपस्थित होकर अधिसूचित पटवारी हल्का एवं अधिसूचित फसल बोने वाले किसानों के फसल बीमा प्रस्ताव तैयार कराया जाना है जिसमें बोनी प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी अभिलेख, बैंक खाता क्रमंाक, पहचान पत्र एवं बीमित फसल की प्रीमियम राशि की तैयारी कराया जाना है। ऐसे कृषक जो अऋणी कृषक के रूप में फसल बीमा हेतु प्रस्ताव तैयार कराये गये हैं समस्त प्रस्ताव संबंधित सहकारी बैंक अथवा राष्ट्रीयकृत बैंको में बीमा प्रस्ताव एवं प्रीमियम राशि जमा कर फसलों का बीमा करा सकेगें। जिले में ऐसे पटवारी हल्का जो 100 हेक्टेयर में अधिसूचित फसल बोयी गयी है कुल 122 पटवारी हल्का अधिसूचित किये गये हैं, इसी तरह जिले में अलसी के लिये 03 तहसील जिनमें सोहागपुर, जैतपुर एवं ब्यौहारी अधिसूचित है तथा मसूर के लिये सम्पूर्ण जिला अधिसूचित किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों में कैम्प का आयोजन कराते हुये अधिक से अधिक अऋणी किसानों का फसल बीमा कराना सुनिश्चित करें।
