झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा थाना सदर झज्जर के एरिया में दहशत फैलाने की नीयत से किए गए हवाई फायर के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार निवासी गांव रईया जिला झज्जर द्वारा दी गई शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आरोपी के खिलाफ दहशत फैलाने की नियत से फायर करने का आपराधिक मामला 18 मार्च 2022 को दर्ज किया गया था। हवाई फायर करने की उपरोक्त वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी को थाना के एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश उर्फ सत्ते निवासी गांव रईया जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में लाइसेंसी हथियार से हवाई फायर करने की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी ने आपसी रंजिश को लेकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।