दिल्ली / मदन मोहन भास्कर। परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के 131वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल रविवार को विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति डॉ.अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली के तत्त्वावधान में आनंदमित्रा बुद्ध विहार, खानपुर,अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का भीमारम्भ भिक्खु संघ द्वारा त्रिशरण पंचशील से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बौद्धाचार्य अमरचंद बौद्ध ने की । महासचिव बौद्धाचार्य उम्मेद सिंह गौतम तथा कोषाध्यक्ष बौद्धाचार्य मलखान सिंह भी लगन के साथ जुटे रहे। दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत एडवोकेट सिद्धांत गौतम ने सरलतम भाषा में लोगों को सम्बोधित किया । उन्होंने बताया कि बाबा साहब तथा तथागत बुद्ध के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने पंचशील का सरलार्थ जनभाषा में बताया । प्रसिद्द लेखक और बौद्ध विद्वान इंजीनियर चंदर सैन बौद्ध ने भारतीय इतिहास के मद्देनज़र अपनी बात रखी और सभी को बाबा साहब के जन्मदिन की मंगलकामनाएँ प्रेषित की। प्रख्यात बौद्ध विद्वान विजयवीर सिंह बौद्ध धम्मपदाचार्य ने महाराष्ट्र के इतिहास से रूबरू कराते हुए बाबा साहब के खानदान का विस्तृत व्यौरा पेश कर लोगों का मन मोह लिया । दिल्ली प्रशासन में प्रवक्ता आर डी गौतम ने मंच का सफल संचालन करने के साथ बाबा साहेब के बारे में मधुर गीत प्रस्तुत कर शमा बाँध दिया और जय जय जय भीम , जय संविधान, जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा आपका नाम रहेगा आदि नारे लगाने लगे। कार्यक्रम में ओमपाल गौतम,रवि गौतम, सुजीत गौतम,संगीत प्रचार मण्डली ने बाबा साहब के गीतों के माध्यम से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्र के सैकडों गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का पुष्प मालाओं से सम्मान किया जिसमें राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी निवासी लेखक व समाज सेवी मदन मोहन भास्कर,रतन सिंह प्रधान,बिजेंद्र करदम,हरजीत यादव, प्रेमलाल बौद्ध, शीश पाल बौद्ध, जय पाल सिंह , राजेंद्र गौतम, सुखपाल, डी एस मौर्य, सेवादास जयंत , घनश्याम दास नागरवाल, राज पाल ठेकेदार्, मास्टर रामप्रसाद , रामेश्वर दयाल, प्रेम शंकर गौतम नोएडा,मास्टर सोरन सिंह,महिपाल गौतम, लेखराज चौधरी,एडवोकेट केसरी लाल बौद्ध,वरिष्ठ उपासक राम प्रसाद शम्मी साहब,आनंदमित्रा बुद्ध विहार प्रबंधक समिति के अध्यक्ष किशन पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरपाल सिंह,धर्मपाल सिंह, जोगिंदर बौद्ध, जयकिशन बौद्ध, संदीप बौद्ध ,आज़ाद सिंह, संघमित्रा, सुनीता, किरण देवी, विमलेश गौतम, गीता गौतम, सरोज बाला सुषमा,ज्योति,अमिता बौद्ध, सारदा एवं विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
