बिग बॉस-8 के घर से इस सप्ताह प्रणीत भट्ट बाहर हुए हैं . घर में 13 सप्ताह रहे प्रणीत ने साझा किए ‘बिग बॉस’ के घर के अनुभव बाहर आकर राहत महसूस कर रहे प्रणीत ने कहा, “खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे ‘बिग बॉस’ के लिए चुना गया. घर में मुझे कई दोस्त मिले और सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने का मौका मिला. मैं 13 सप्ताह घर में रहा और मुझे बाहर निकलने का अफसोस नहीं है