पमंडल करसोग की कांडा पंचायत के बुलिंडी गांव में आग लगने से एक स्लेटपोश मकान राख हो गया है। सोमवार रात साढ़े 11 बजे नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह के स्लेटपोश दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस पास के लोग इकट्ठे हो गए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता एक गौशाला व दुकान जलकर राख हो चुकी थीं। इससे प्रभावित परिवार को करीब दो लाख रुपये नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की ओर से पटवारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
